#हरदोई:- में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16-03-2022 को जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस द्वारा थाना पिहानी के ग्राम मंसूर नगर, समथरी एवं कंस नगर मे आबकारी एवं पिहानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ दबिश की कार्रवाई की गई#
#हरदोई:- में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16-03-2022 को जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस द्वारा थाना पिहानी के ग्राम मंसूर नगर, समथरी एवं कंस नगर मे आबकारी एवं पिहानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ दबिश की कार्रवाई की गई#
#हरदोई : दबिश दौरान तलाशी मे लगभग 220 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 1200 किलोग्राम लहन व 4 भट्टी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। 6 अभियुक्तों को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 8 अभियोग पंजीकृत किये गये।दबिश के दौरान#
#आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह मय आबकारी स्टाफ एवं थाना पिहानी से थानाध्यक्ष पिहानी दिलेश कुमार सिंह मय टीम उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
सहाबाद mam neha ji ka mobile number mil skta hai
ReplyDelete