Breaking News

हरदोई:- 4 चार दिन बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नही दिया ध्यान, छोटे दुकानदरों के यहाँ छापामारी कर विभागीय अधिकारी भर रहे अपनी जेबें, आखिरी क्यों मजबूर है विभाग पेप्सी,कोकाकोला गोदामो में छापेमारी को#


हरदोई:- 4 चार दिन बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नही दिया ध्यान, छोटे दुकानदरों के यहाँ छापामारी कर विभागीय अधिकारी भर रहे अपनी जेबें, आखिरी क्यों मजबूर है विभाग पेप्सी,कोकाकोला गोदामो में छापेमारी को#
#हरदोई : भले ही योगी सरकार ईमानदारी की बात कर दुबारा सरकार बनाने में कामयाब हो गई हो लेकिन हरदोई जिले में अधिकारियों में सरकार का बिल्कुल भी भय नही है। बेहद सीधे जिलाधिकारी अविनाश कुमार भले ही अधिकारियों से सुधार जाने की बात कहा रहे हो लेकिन उनके कार्यालय के पास स्थित खाद्य विभाग के कारनामो से जिले चर्चा में बनी हुई है। त्यौहार आते ही खाद विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी करना शुरू कर देती है लेकिन विभाग की छापेमारी केवल छोटे दुकानदारों तक ही सीमित रह जाती है। शहर के स्थानीय बाजारों में इन दिनों धड़ल्ले से एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बिक रहा है। कई कोल्ड ड्रिंक्स स्टोर में एक्सपाइरी हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को गर्मी शुरू होते ही खपाया जा रहा है। कचहरी के पास से एक व्यक्ति ने एक लीटर कोकोकोला कंपनी की स्प्राइट फोल्डिंग खरीदी बोतल पर मैन्युफैक्चर डेट 07/08/20221 था। स्कोल्डिंग का एक्सपायरी पीरियड सिर्फ चार महा था यानी दिसम्बर में कोल्डड्रिंक एस्पायर हो चुकी है उसके बावजूद भी इसे मार्च के महीने में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। उसके बाद उस व्यक्ति ने दुकानदार के पास जाकर विरोध जताया सूत्रों के मुताबिक इन कोल्ड ड्रिंक को किसी भी पक्की बिल पर नहीं बेचा जा रहा है ताकि किसी भी तरह पकड़ में आने के बाद दुकानदार व स्टाकेज अपना पल्ला झाड़ सकें#

#विभागीय अधिकारियों से जब सिर्फख़बर की टीम ने बात की तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सिर्फख़बर टीम से कहा कि दुकानदारों से स्टॉकेज का पता पूछ लो ताकि वहां विभाग की टीम छापेमारी कर सकें#

#सवाल इस बात का है कि 4 दिन बाद भी विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा और विभाग छोटे दुकानदारों पर छापेमारी कर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं सूत्रों की माने तो शहर में ऐसे बहुत से बड़े कारोबारी हैं जिनके यहां से विभाग की अच्छी खासी सेटिंग है#


खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments