#हरदोई:- नुमाइश मेला आज रामलीला मैं रावण के अत्याचार से दुखी होकर पृथ्वी देवी इंद्र आज देवताओं के पास जाकर अपना दुख सुनाते हैं#
#हरदोई:- नुमाइश मेला आज रामलीला मैं रावण के अत्याचार से दुखी होकर पृथ्वी देवी इंद्र आज देवताओं के पास जाकर अपना दुख सुनाते हैं#
#हरदोई : देवता पृथ्वी देवी के भगवान शंकर के पास जाती हैं परंतु भगवान शंकर भी पृथ्वी की सहायता करने में असमर्थ रहते हैं पृथ्वी देवी और समस्त देवता सृष्टि रचयिता पितामह ब्रह्मा के पास जाते हैं पितामह ब्रह्मा और समस्त देवता मिलकर भगवान नारायण को पुकारते हैं तब आकाशवाणी तारा भगवान नारायण देवताओं को बतलाते हैं कि मैं अवतार लेकर पृथ्वी पर आ रहा हूं अयोध्या राजा दशरथ अपने गुरु वशिष्ट के कहने पर संतो द्वारा यज्ञ कराते हैं सांप प्राप्त होता है जिसे राजा दशरथ बराबर भाग बनाकर अपनी तीनों रानियों को खिलाते हैं जिससे दशरथ के यहां चार पुत्रों का जन्म होता है धीरे धीरे राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न बड़े होते हैं और मुनि विश्वामित्र अपनी यज्ञ की रक्षा के लिए राम लक्ष्मण को राजा दशरथ से मांग कर ले जाते हैं वन राम के द्वारा राक्षसी ताड़का का वध और समस्त राष्ट्र सॉन्ग का दर्द तारीख के विश्वामित्र के यज्ञ पूर्ण कर आते हैं गणमान्य नागरिक महिला पुरुष बच्चे समस्त कमेटी स्टाफ मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments