#हरदोई:- भाजपा ने आठों सीटों पर कब्जा कर लिया पिछली बार सपा के पाले में एक सीट गई थी#
#हरदोई : जिले में 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है 2017 में हरदोई की सीट सपा के खाते में गई थी लेकिन 2022 में वह भी भाजपा के खाते में आ गई 2017 में हरदोई सदर सीट पर नितिन अग्रवाल ने जीत हासिल की थी 2022 में भाजपा से प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने फिर से जीत हासिल कर ली वहीं दूसरी ओर सपा अपना कब्जा करने की बात कह रही थी लेकिन यह सब साफ़ हो गया जिस तरीके से भाजपा ने अपने विधायको को ही प्रत्याशी घोषित किया था उसी तरह से सपा ने भी अपने पुराने प्रत्याशियों को फिर से एक बार मौका दिया था भाजपा ने संडीला से 2017 में राजकुमार अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था और राजकुमार अग्रवाल ने संडीला विधानसभा की सीट पर जीत हासिल की थी विपक्ष में सपा के प्रत्याशी अब्दुल मन्नान मजबूती के साथ डटकर मुकाबला किया था। परंतु 2022 इनमें भाजपा ने अलका अर्कवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया पिछली बार की तरह इस बार भी विपक्ष में अब्दुल मन्नान मजबूती से डटे रहे लेकिन फर्क यह रहा 2017 में अब्दुल मन्नान सपा के साथ थे लेकिन 2022 में अब्दुल मन्नान बसपा के साथ में है दोनों बार अब्दुल मन्नान ही विपक्ष में अपनी दमखम दिखाया बात की जाए 160 विधानसभा बालामऊ की तो 2017 में भाजपा प्रत्याशी रामपाल वर्मा के विपक्ष में सपा बसपा की प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी ने डटकर मुकाबला किया था लेकिन रामपाल वर्मा ने जीत हासिल की थी। वही 2022 में भाजपा ने फिर से रामपाल वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया और सपा बसपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए लेकिन सपा प्रत्याशी रामबली वर्मा ने भाजपा के विपक्ष में डटकर मुकाबला किया लेकिन भाजपा प्रत्याशी रामपाल वर्मा ने पिछली बार की तरह इस बार भी जीत हासिल कर लिया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments