Breaking News

#हरदोई:- शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने अपने पतंजलि योग परिवार के साथ एक शोक सभा कर यूक्रेन में युद्ध के दौरान भारतीय क्षात्र नवीन की हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया#


#हरदोई:- शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने अपने पतंजलि योग परिवार के साथ एक शोक सभा कर यूक्रेन में युद्ध के दौरान भारतीय क्षात्र नवीन की हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया#

#हरदोई : और खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उसकी पवित्र आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।उक्त अवसर पर प्रतिभा गुप्ता, शशिकला सिंह, सीमा मिश्रा, शशी मौर्या, मीरा गुप्ता, ज्योति मिश्रा, स्नेलता मिश्रा, रजनीश, पुष्पा देवी, रामनरेश गुप्त, दिलीप कुमार गुप्ता, तोताराम गुप्त, रामकिशोर पाल,रामशरण पाल,राममिलन गुप्ता, ललित कुमार  गुप्ता,आदि ने भाग लेकर भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित की#
हरिबंश सिंह ने कहा कि यूक्रेन मे करीब 20000 क्षात्र फसे उन सबको निकालने मे भारत सरकार अहम भूमिका निभा रही है फिर भी एक क्षात्र की मृत्यु पर हम सब को बहुत दुख हुआ। हम सब युद्ध की भी बहुत निन्दा करते है क्योंकि इस युद्ध से पूरे विश्व पर बहुत बुरा असर पड़ेगा जिसकी भरपाई सालोंसाल होपाना मुश्किल होगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments