#हरदोई:- मल्लावां- बिलग्राम विधान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आवश्यक#
#हरदोई:- मल्लावां- बिलग्राम विधान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आवश्यक#
#हरदोई : वर्ष 2007 व 2012 के विधान सभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी जिले में सही टिकट वितरण न होने के कारण सूपड़ा साफ हो गया है। 2017 में भाजपा क्लीन स्वीप से चूकी 2022 के विधान सभा चुनाव में जनपद की सभी आठों सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है । वहीं मल्लावां-बिलग्राम विधान क्षेत्र में भी दूसरी बार भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कर सभी दलों को चकित कर दिया है#
#हरदोई : लेकिन इस विधान सभा क्षेत्र की विडंबना यह है कि विधाई लोकतंत्र के इतिहास में कभी भी, किसी भी दल की सरकार में मल्लावां क्षेत्र के निर्वाचित विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं प्राप्त हुआ है। जबकि हरदोई सदर को कांग्रेस से लेकर अभी तक की सरकारों में स्थान मिलता रहा है। वहीं कांग्रेस के समय शाहाबाद,बहुजन समाज पार्टी के समय संडीला को स्थान भी मिला है। लेकिन मल्लावां-बिलग्राम विधान क्षेत्र को आज तक किसी भी दल की सरकार में मंत्रिमंडल में स्थान न मिलनें के कारण इस क्षेत्र का समुचित विकास नही हुआ है। आज भी यह क्षेत्र विकास के नाम पर अत्यंत पिछड़ा हुआ हैं। अंग्रेजों के शासन काल में जिले का दर्जा प्राप्त मल्लावां को तहसील स्तर से भी महरूम रखा गया है, इस क्षेत्र में एक भी बड़ा उद्योग भी नहीं है, क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि मंडी तक नही है, फायर स्टेशन की स्थापना भी नही हुई हैं,उच्य शिक्षा के लिए एक भी राजकीय महाविद्यालय तक नही है जबकि स्तरहीन निजी विद्यालयों की भरमार है,स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है कहने को बिलग्राम, माधोगंज, मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तो है लेकिन एक भी उच्चीकृत नही है तथा डाक्टरों एवं कर्मचारियों का अभाव है। इसी प्रकार से नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर डॉक्टर तो छोड़िए फार्मासिस्ट, वार्डबाॅय, नर्स, सफाई कर्मचारी तक नही है#
#हरदोई : अत्यंत पिछड़े मल्लावां-विलग्राम-माधोगंज क्षेत्र के समुचित विकास के लिए इस क्षेत्र से पुनः निर्वाचित युवा विधायक आशीष सिंह पटेल को नवगठित सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए क्षेत्रीय जनता की मांग भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से एवं योगी आदित्यनाथ से कर रही है कि इस के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए तथा मल्लावां-बिलग्राम विधान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments