Breaking News

#लखनऊ:- योगी सरकार में मंत्री रहे* सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की संपत्ति के खिलाफ हुए जांच के आदेश#


#लखनऊ:- योगी सरकार में मंत्री रहे* सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की संपत्ति के खिलाफ हुए जांच के आदेश#

#दिल्ली: आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती का मामला* लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी है आशीष मिश्रा। आज CJI एन वी रमना की पीठ करेगी सुनवाई#

#कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की गुंडई* कवरेज कर रहे पत्रकारो पर हमला कर किया लाठीचार्ज। नशे में धुत आरपीएफ कर्मी चाय की दुकान रखे युवक की कर रहे थे पिटाई। वसूली के चक्कर मे झूठा इल्जाम लगा पीट रहे थे आरपीएफ के जवान। कवरेज करने पर पत्रकारो से अभद्रता पर उतारू हुए थे सिपाही। आरपीएफ थाने में शिकायत करने पर आक्रोशित आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ हुआ उग्र। कैमरा लिए पत्रकारों को दौड़ा कर आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने पीटा। पूरा घटनाक्रम पत्रकारो के कैमरों में कैद। सरायमीरा स्थित कन्नौज रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत रेल पुलिस की खुली गुंडई। घटना के बाद जिले भर के पत्रकारों में फैला आक्रोश#

#लखनऊ: त्यौहार के मद्देनजर DGP ने जारी किया आदेश* होलिका दहन, होली, शब-ए-बारात को लेकर निर्देश। त्योहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएं, होलिका कमेटी, पीस कमेटी की बैठक करें, छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता लें, अवैध शराब भट्ठियों, तस्करों पर कार्रवाई करे, सोशल मीडिया फ्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखें- *डीजीपी#

#बाराबंकी: जिला अभिहित अधिकारी ने दुकान पर मारा छापा* दुकान में से लाखों का एक्सपायरी सामान बरामद, बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके का मामला#

#ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने* 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 2.3 किलो गांजा बरामद, रबूपुरा पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार#

#ग्रेटर नोएडा: युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। प्रेमिका ने युवक की थी निर्मम हत्या, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की हत्या। मृतक, महिला लिव इन रिलेशन में रहते थे। पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार, बादलपुर पुलिस ने मामले का किया खुलासा#

#लखनऊ: खुदरा महंगाई दर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची* जारी किए गए सरकारी डेटा के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि खुदरा महंगाई दर को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा मापा जाता है। बता दें कि जनवरी में भी खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर ही थी। जनवरी 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति 6.01 प्रतिशत थी#

#लखनऊ: लखीमपुर कांड में* सरकार के वादा पूरा ना करने के खिलाफ 21 मार्च संयुक्त किसान मोर्चा देशव्‍यापी प्रदर्शन करेगा#

#सामने आया छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित एडेसमेट्टा मुठभेड़ का सच* छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित एडेसमेट्टा मुठभेड़ का सच सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में साल 2013 को बीजापुर के एडेसमेट्टा में मुठभेड़ हुई मुठभेड़ की जांच के लिए गठित किये गए न्याययिक जांच आयोग की रिपोर्ट को सदन में पेश किया गया। न्यायिक जाँच आयोग रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ फर्जी थी और घटना में जान गंवाने वाले सभी 8 व्यक्ति माओवादी नहीं बल्कि ग्रामीण थे#

#बिहार: अभी तक* 38 ज़िले हैं लेकिन कुछ दिनों बाद बिहार के जिलों की सूची में एक और ज़िला बढ़ जाएगा#

#सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज सब्जी मंडी में मिला नवजात बच्चा* कार्टून के डिब्बे में रखा गया था नवजात बच्चा, नवजात बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की मंडी समिति की घटना#

#गोरखपुर: युवती ने छत से कूदकर की आत्महत्या* 3 मंजिला मकान से कूदकर की आत्महत्या, किराए के मकान में रहती थी मृतक युवती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कैंट क्षेत्र के दाउदपुर उत्तरी का मामला#

#फर्रूखाबाद: दबंगों ने महिला और बच्ची के साथ की छेड़छाड़* मकान पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने की छेड़छाड़, पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, दबंगों के डर से बच्चियों ने स्कूल जाने से किया मना, छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद, फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र का मामला#

#हापुड़: बेख़ौफ़ लुटेरों ने युवक से लूटी चेन* विरोध करने पर युवक को जमकर पीटा, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, नगर कोतवाली के सर्वोदय कॉलोनी का मामला#

#मुजफ्फरनगर: फल व्यापारी से बदमाशों ने की 6 लाख की लूट* बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, हथियार के बल बदमाशों ने व्यापारी से की लूटपाट, शहर कोतवाली के रहमत नगर का मामला#

#मेरठ: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई* बीजेपी नेता और प्रधान पति के बीच रंजिश, प्रधान पति पर फायरिंग करवाने का आरोप, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, सरधना के दुर्वेशपुर गांव का मामला#

#दिल्ली: निकोलस रोड पर निर्माणाधीन इमारत ध्वस्त*
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, मौके पर बचाव और तलाशी अभियान जारी, कश्मीरी गेट की निकोलस रोड का मामला#

#प्रतापगढ़: पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई पर हमला* चाय पीते समय बाइक सवारो ने किया हमला, नीरज ओझा ने सपा नेता पर लगाया आरोप, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रानीगंज थाना के बभनमई गांव का मामला#

#कानपुर: बच्चे के जन्मदिन पर बार-बालाओं का डांस* पुलिस की मौजूदगी में हुआ अश्लील डांस, प्रधान ने जन्मदिन पर कराया अश्लील डांस, अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महाराजपुर थाना के नरायनपुर गांव का मामला#

#हरदोई: पुलिस टीम पर हमले का आरोपी गिरफ्तार* आरोपी ने बिजली कर्मियों पर भी किया था हमला, हरपालपुर थाना के धीरपुर से आरोपी गिरफ्तार#

#लखनऊ: दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया* ठग राकेश, मुकेश को पुलिस ने अरेस्ट किया, फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए की करोड़ों की ठगी, 55 हजार कैश और अन्य सामग्री भी बरामद, अलीगंज पुलिस टीम को मिली कामयाबी#

#दिल्ली: ओमेक्स ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा*
ओमेक्स ग्रुप के 40 ठिकानों पर आईटी रेड, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी, कंपनी के दफ्तरों में इनकम टैक्स की टीमें पहुंचीं, टैक्स चोरी के आरोपों के बाद आईटी रेड#

#प्रतापगढ़: पुलिस ने 2 शातिर ठगो को किया गिरफ्तार* दाल- सरिया दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, ठगो से 2 बाइक, 2 मोबाइल और नगदी बरामद, प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके का मामला#

#बदायूं: पशु चोरों ने पीआरडी जवान को जमकर पीटा* चोरों ने पीआरडी जवान से की लूटपाट, पीआरडी जवान ने पुलिस को दी तहरीर, फैजगंज बेहटा थाना के मानपुर गांव का मामला#

#महाराष्ट्र: सरकार CNG के दामों में VAT को कर सकती है कम* महाराष्ट्र राज्य सरकार आगामी वर्ष के लिए अपने बजट को पेश करने वाली है। हाल ही में अपने बजट भाषण में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री, अजीत पवार ने राज्य में कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) पर लगाए गए, वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) में भारी कमी का प्रस्ताव दिया है। अजीत पवार ने CNG रीटेल कीमतों को कम करने के प्रयास में CNG पर मौजूदा 13.5 प्रतिशत VAT को घटाकर 3 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है#

#दिल्ली: JEE Main Exam 2022: NTA ने परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव : 
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main परीक्षा 2022 के पहले चरण की तारीखों में बदलाव कर दिया है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में एडमीशन लेने के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा की तारीखों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी एनटीए की तरफ से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है#

#अलीराजपुर: युवती के साथ सरेआम की थी अश्लील हरकतें, पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार* मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के वालपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो युवतियों के साथ बदसलूकी करने वाले युवकों के समूह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभी तक 15 युवकों को अरेस्ट किया। इन युवकों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से हुई है, बता दें कि 11 मार्च की शाम को कुछ युवकों ने दो युवतियों से सरेराह छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की थीं जिसका वीडियो 12 मार्च को वायरल हो गया था। इस घटना ने प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे#

#इटावा: महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव* पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के चौहान कॉलोनी का मामला#

#गाजियाबाद: 4 बदमाशों ने महिला को घेरकर की लूट* महिला से लूटपाट कर बदमाश हुए फरार, 2 बाइकों से आए 4 बदमाशों ने की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चारों बदमाश, कल हुई लूट की घटना में अबतक FIR नहीं, पीड़िता थाने के चक्कर लगाने को मजबूर, कविनगर थाने के राज नगर का मामला#

#कानपुर: भूमाफिया के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर* तालाब पर बने अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, केडीए प्रवर्तन दल ने अवैध कब्जे पर की कार्रवाई, केडीए अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा,बर्रा थाना के बर्रा 6 में स्थित तालाब का मामला#

#दिल्ली: BJP ने चुनावी राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त किए* अमित शाह, रघुवर दास यूपी पर्यवेक्षक बनाए गए
यूपी BJP पर्यवेक्षक बने अमित शाह, रघुवर दास, राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड पर्यवेक्षक। निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू मणिपुर पर्यवेक्षक
नरेन्द्र सिंह तोमर, एल मुरुगन गोवा पर्यवेक्षक बने#

#आगरा: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला* परिजनों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर लगाया जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,.आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र का मामला#

#आगरा: फल फूल रहा ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार* मनोरंजन के नाम पर खेला जा रहा ऑनलाइन लॉटरी, लक इंडिया वेबसाइट पर खेला जा रहा ऑनलाइन लॉटरी, जगदीशपुरा, लोहामंडी, रकाबगंज में चल रहा लॉटरी खेल, लॉटरी कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#

#बांदा: डीएम से अवैध खनन, ओवर लोडिंग की शिकायत* महिला प्रधान ने बालू कारोबारियों की शिकायत की, नदी में लिफ्टर लगाकर जलधारा रोकने के आरोप, ओवरलोड ट्रकों से खस्ताहाल गांव की सड़क खस्ता, झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा बालू कारोबारी-DM ने खनिज विभाग से जांच कराने की कही बात,बांदा की अमलोर बालू खदानों का मामला#

#लखनऊ: जानकीपुरम इलाके में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़* सीडीआरआई भिटौली क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़, मड़ियांव क्षेत्र में परिवार को बंधक बनाकर लूटा था, एसीपी गाजीपुर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे#

#आगरा: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला* 3 सिपाही घायल, CHC में चल रहा इलाज, चोर के घर दबिश देने गई थी पुलिस टीम, चोर के फौजी भाई ने टीम पर किया हमला, आरोपी फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाह थाना क्षेत्र के केंजरा रोड का मामला#

#महोबा: बहुचर्चित इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का मामला* इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों के साथ मारपीट, बीजेपी नेता ने साथियों के साथ मिलकर पीटा, आरोपी सुरेश सोनी के परिजनों ने की मारपीट, इंद्रकांत त्रिपाठी के बड़े भाई को जान की धमकी दी-मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कबरई थाने के जवाहर नगर मोहल्ले की घटना#

#लखनऊ: 25 हजार इनामी कुर्बान अली कानपुर से अरेस्ट* यूपी एटीएस ने कानपुर नगर से अरेस्टिंग की, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था कुर्बान,2013 से था फरार, महाराष्ट्र, गुजरात में था छुपा#

#दिल्ली: कश्मीरी गेट में* निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे से 8 मजदूरों को निकाला गया#

#लखनऊ: 6 महीने से लखनऊ जेल में बंद* पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को हाईकोर्ट से मिली जमानत#

#पिंक बॉल टेस्ट* भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, 2-0 से अपने नाम की सीरीज़#

#त्रिपुरा: सरकार ने* 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को किया टैक्स फ्री#

#लखनऊ: बसों में जल्द मुफ्त सफर कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं* सर्वे पूरा, क्षेत्रीय प्रबंधक आज मुख्यालय को भेजेंगे रिपोर्ट। एक दिन में कितनी सीनियर सिटीजन महिलाएं करती हैं सफर, देंगे जानकारी। एसी बस की सुविधा देने की भी तैयारी। सुविधा के लिए प्रतिमाह ₹99 का प्रतिपूर्ति का सुझाव#

#राजस्थान: पुलिस ने 3 हाथी दांत तस्कर गिरफ्तार किए* इसमें यूपी पुलिस का सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खां सहित नादिर अली उर्फ शाहरुख, गुलाम शामिल हैं। सबइंस्पेक्टर हरदोई जिले की पुलिस लाइन में तैनात है#

#लखनऊ: ADR की रिपोर्ट, नई विधानसभा में 51% विधायक दागी* वर्ष 2017 के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा दागी जीते। करोड़पति विधायक भी बड़े। किसी पर दुष्कर्म तो किसी पर हत्या का केस। चुनाव जीतने वाले 5 विधायकों के खिलाफ हत्या के मुकदमे चल रहे हैं। 29 विधायकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। भाजपा से जीतने वाले एक विधायक पर दुष्कर्म का आरोप है। 6 विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मामला दर्ज है।
 36% अपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की जीत हुई थी साल 2017 में। सपा के अनिल की संपत्ति सबसे कम। मेरठ के विजेता विधायक अमित अग्रवाल सबसे अमीर। इनकी सम्पत्ति 148 करोड़ बताई गई#

#प्रयागराज: बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला* थाना प्रभारी, एसआई एवं हल्के के 2 सिपाही किए गए निलंबित। 9 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, SCST समेत गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, कल बीजेपी कार्यकर्ता सतीश हुआ था घायल, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में कार्यकर्ता की मौत, मृतक के पिता ने मार्ग दुर्घटना में घायल की थी दी सूचना, थाने पर हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर हमले का आरोप, मामले में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच के आदेश, प्रयागराज के बहरिया थाना इलाके का मामला#

#एटा: साइकिल सवार में कार ने मारी टक्कर हालत गंभीर* जनपद एटा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला समल के समीप साइकिल सवार को वैगनआर कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें प्रेम किशोर पुत्र विजय सिंह निवासी कल्याणपुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको राहगीरों की मदद से108 एंबुलेंस द्वारा एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया#

#लखनऊ: बीजेपी ने आज जिलों से एमएलसी के नामों का पैनल मांगा* आज शाम तक क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रभारी एमएलसी नामों का पैनल भेजेंगे। आज शाम तक प्रदेश मुख्यालय आएंगे संभावित एमएलसी प्रत्याशियों के नाम। कल बीजेपी संगठन की बैठक में फाइनल होंगे एमएलसी प्रत्याशियों के नाम। 18 मार्च तक जारी हो जाएगी एमएलसी प्रत्याशियों की सूची#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments