Breaking News

#हरदोई:- महिला की मौत से परिवार में पसरा मातम#


#हरदोई:- महिला की मौत से परिवार में पसरा मातम#

#हरदोई : जहां एक ओर होली का एक दूसरे के गले मिलकर जश्न मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर एक परिवार में अचानक दुख का पहाड़ टूट पड़ा,आपको बता दें कि  देहात कोतवाली क्षेत्र  के कांशीराम कालोनी निवासी ब्याक न 118/1412 में मीना उम्र 38 वर्ष अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रही थी, बताया जा रहा है, कि लगभग तीन वर्ष पहले इसका पति की अचानक मौत हो गई थी फिर उसने अपनी मर्जी से ही कुछ महीने बाद विमल नाम के व्यक्ति निवासी  मेंहदीपुर थाना पाली  को अपना पति बनाकर उसी के साथ कांशीराम कालोनी में पूर्व की तरह रहने लगी, पहले वाले पति के चार बच्चे में दो लड़की है बड़े लड़का अमन उम्र लगभग 17वर्ष,अन्नू 15वर्ष, अंशू 13 वर्ष,आकाश 7 वर्ष पूरा परिवार होली का जश्न मना रहे था,बच्चे बाहर रंग खेल रहे थे और वे दोनो लोग अंदर कमरे में थे थोड़ी देर बाद अमन लड़का घर आया तो देखा कि जब तक उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था, और चीख पुकार करने लगा इसी बीच विमल मौका पाकर भाग निकला पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है, कि उनकी आपस में कहा सुनी हुई थी,कारण का पता स्पष्ट नहीं चल पाया है,जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह#

#हरदोई :क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए, जांच के दिए निर्देश और पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ जारी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments