Breaking News

#जौनपुर:- की जनता की एक ही आस सिर्फ सलीम खान* जनता की राय विधायक स्थानीय हो जो हमेशा आसानी से जनता के लिए उपलब्ध हो...


#जौनपुर:- की जनता की एक ही आस सिर्फ सलीम खान*
जनता की राय विधायक स्थानीय हो जो हमेशा आसानी से जनता के लिए उपलब्ध हो...

#जौनपुर सदर : विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने के बाद लगातार जमीनी नेता के रूप में जनसंपर्क करते सर्व समाज के नेता सलीम खान ही अब जौनपुर की जनता की आस बनते जा रहे हैं#

#जौनपुर : सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अलावा और पार्टियों का आकलन किया जाए तो अरशद खान को जनता एक बार चुनकर विधानसभा भेज चुकी है, उसके बाद वह जनता के बीच पूरे 3 दशक के बाद हाजिर हुए हैं , जब वह सदर विधानसभा के विधायक हुए थे उनके बारे में तो एक पीढ़ी जौनपुर सदर विधानसभा की जानती ही नहीं, पुराने लोगों से कहते सुना है कि जीतने के बाद वह फिर जनता के बीच कभी दिखाई नहीं दिए, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से लड़ रहे हैं नदीम जावेद को भी सदर की जनता एक बार विधान सभा भेज चुकी है, वो भी वोट लेने के बाद खिसक लिए थे, इस बार भी वो जनता की आस पर कुछ खास नहीं उतर रहे हैं, ऐसे में जौनपुर सदर की जनता के लिए सिर्फ एक ही विकल्प बचा है वह है सलीम खान, सलीम खान बसपा नेता है और वह पिछले एक दशक से जनता के बीच जनहित का कार्य करते हुए लगातार समाज सेवा कर रहे हैं, कोरोना काल हो या फिर ऑक्सिजन संकट वे हमेशा जनता के बीच नजर आए,यही नहीं वो बेदाग नेता है और हमेशा हर मोड़ पर जनता सेवा ही उनका परम कार्य रहा है,वो सर्व समाज के नेता हैं,उन्होंने अगर मरकजी सीरत कमेटी का पदाधिकारी बन जन सेवा किया तो वही दशहरे के आयोजनों पर दुर्गा पूजा पंडालों को ,विभिन्न पूजा समितियों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, उन्होंने हमेशा खास कर लड़कियों की पढ़ाई के लिए विभिन्न संस्थाओं की खूब मदद की#
#सलीम खान का पुश्तैनी घर नगर के ही अहमद खां मंडी में है, लेकिन बाद में उनका परिवार नगर के भंडारी स्टेशन से सटे आदमपुर उनके ननिहाल में जाकर बस गया था।
उनके पिताजी मरहूम#
#शमीम अहमद भी एक नेक व सामाजिक आदमी थे, वह हमेशा समाज के लिए खड़े रहते थे,नब्बे व सन दो हजार के दशक में उनके अथक प्रयासों के बाद शहर की प्राचीन मस्जिदो में शुमार बड़ी मस्जिद का पूर्वी गेट एक बार फिर बनकर तैयार हुआ था#
#जिनको आज भी लोग याद करते हैं, यही नहीं कहीं भी अगर विवाद हो जाता था तो लोग पंचायत के लिए उन्हें बुलाते थे, सलीम खान एक जमींदार घर से आते हैं, और शहर ही नही, सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भी इनकी अच्छी ख्याति है,जिसकी वजह से अब यह जनता के बीच लोकप्रिय नेता के रूप में बनकर उभरे हैं, और आगामी 2022 की विधानसभा में जौनपुर सदर विधानसभा की जनता इनको अपना बहुमत देकर सदर विधानसभा का विधायक बनाने जा रही है,
इसका अंदाजा इसी से लग रहा है कि इनको क्षेत्र के हर जात धर्म के लोग अपना प्यार दे रहे हैं और इनके पक्ष में वोट देने के लिए एक दूसरे से चर्चा भी कर रहे हैं#
#सदर विधानसभा से मंत्री गिरीश यादव के समक्ष अगर कोई टक्कर ले सकता है तो वह सिर्फ एक ही चेहरा है सलीम खान जनता को ऐसा अब आभास हो गया है।वही पब्लिक ओपिनियन में यह बात निकल कर सामने आई है की यहां की जनता एक ऐसे विधायक को चुनना चाहती है,जो आसानी से उनके बीच उपलब्ध हो ,और इसपर और लोगो के बनिस्बत सलीम खान खरे उतर रहे है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments