Breaking News

#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विधायक पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।. हे सरकार! आपके मंत्री को उसके पति प्रताड़ित करते हैं : स्वाति सिंह का ऑडियो, कहती हैं#


#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विधायक पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।. हे सरकार! आपके मंत्री को उसके पति प्रताड़ित करते हैं : स्वाति सिंह का ऑडियो, कहती हैं#

 #उत्तर प्रदेश के सियासत में सबसे चर्चित पति-पत्नी की जोड़ी एक बार फिर चर्चाओं में है। इससे पहले साल 2012 में स्वाति सिंह ने तलाक लेने की मांग कोर्ट से की थी, मगर मंत्री बनने के बाद केस की पैरवी बंद कर दी। 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के कोर्ट नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था#

#सोमवार को स्वाति सिंह की अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर दिया है। अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है#

#भाजपा ने स्वाति का टिकट काट कर दयाशंकर को दिया था मौका#

#भाजपा ने इस बार चुनाव में स्वाति सिंह के बदले पति दयाशंकर को मैदान में उतारा था। दयाशंकर सिंह चुनाव में बलिया से जीते हैं और मंत्री बनने की रेस में हैं। पहले दयाशंकर सिंह और स्वाति लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने का टिकट मांग रहे थे। एक ही सीट पर पति-पत्नी के दावे पर पार्टी ने स्वाति का टिकट काटकर सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया था। जबकि दयाशंकर को बलिया सदर सीट से मैदान में उतारा गया था#

#दो महीने पहले स्वाति सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, इसमें स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। इस बातचीत में स्वाति अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थीं। यह भी कहा था कि उनके पति किसी अवस्थी के मकान पर जबरन कब्जा करते हैं, पुलिस भी उनकी मदद करती है#

#हे सरकार! आपके मंत्री को उसके पति प्रताड़ित करते हैं:स्वाति सिंह का ऑडियो; कहती हैं- पति दयाशंकर सिंह उनसे मारपीट करते हैं, मकानों पर कब्जा करते हैं#

#2017 में पति की इमेज बचाने राजनीति में उतरी थीं स्वाति
दयाशंकर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब भाजपा बैकफुट पर आ गई थी और दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। इसी दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित बसपा नेताओं ने दयाशंकर की प​त्नी स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी#

#बस यहीं से स्वाति सिंह ने मायावती और बसपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला दिया था। भाजपा ने स्वाति सिंह की फायरब्रांड इमेज को देखते हुए उन्हें सीधे प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया। फिर 2017 में सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी बनाया। चुनाव जीतने पर मंत्री भी बना दिया था#

#स्वाति और दयाशंकर के रिश्तों की खूब होती है चर्चा#

#स्वाति सिंह के मंत्री बनने से पहले ही उनके दयाशंकर सिंह से रिश्ते खराब थे। दयाशंकर के एक करीबी बताते हैं कि साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की FIR भी दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों ने कभी इस झगड़े को सार्वजनिक मंच पर सामने नहीं आने दिया। इससे पहले स्वाति सिंह पर भाभी के साथ मारपीट करने, बिना तलाक लिए भाई की दूसरी शादी कराने और भाभी को घर से निकालने का आरोप लगा था। स्वाति के खिलाफ मुकदमा उनके अपने सगे भाई की पत्नी आशा सिंह ने दर्ज कराया था। यह मामला करीब 11 साल पुराना है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments