Breaking News

#हरदोई:- नुमाइश मेला मैदान में मंगलवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला में प्रभु श्री राम वनवास को चले गए#


#हरदोई:- नुमाइश मेला मैदान में मंगलवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला में प्रभु श्री राम वनवास को चले गए#


#हरदोई:- नुमाइश मेला मैदान में मंगलवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्री रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला में प्रभु श्री राम वनवास को चले गए#

#हरदोई : प्रभु श्री राम और निषाद राज का मिलन हुआ हे प्रभु श्रीराम गंगा के किनारे पहुंच जाते हैं और वहां केवट संवाद होता है प्रभु श्री राम केवट से कहते हैं कि भाई केवट हमें गंगा के उस पार पहुंचा दो केवट श्री राम के चरणों को धोने के साथ रखता है भगवान कहते हैं कि ठीक है भाई केवट तुम हमारे चरण धो लो हेयर केवट ने चरण धोए और भगवान श्री राम को गंगा के उस पार पहुंचा देता है हे प्रभु श्री राम सुमंत जी को समझा-बुझाकर वापस करते हैं महाराज दशरथ पूछते हैं की भाई सुमंत जी ले आओ मेरे प्राणों को सुमंत जी कहते हैं महाराज मैंने श्री राम से कहा पर नहीं आए यह सुनते ही महाराज दशरथ प्रभु श्री राम के वियोग मैं अपने प्राणों को त्याग देते हैं
गणमान्य नागरिक पुरुष महिलाएं बच्चे समस्त कमेटी स्टॉप बड़ी संख्या में आए दर्शक मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments