#हरदोई:- दलालों के कब्जे में एआरटीओ दफ्तर, आईडी पासवर्ड भी लीक#
#यहां सरकारी फीस के साथ ही फिक्स हैं रिश्वत के रेट, जिम्मेदार बेख़बर#
#हरदोई : उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ दफ्तर) में व्याप्त दलाली व भ्रष्टाचार से जनपद के नागरिक त्रस्त हैं। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर फिटनेस आदि हर काम की सरकारी फीस के साथ ही रिश्वत के भी रेट फिक्स हैं। तमाम शिकायतों के बाद द टेलीकास्ट ने एआरटीओ दफ्तर का रुख किया तो और भी कई कारनामे खुलकर सामने आ गए। पता चला कि यहां काम करने वाले सरकारी कर्मचारी बहुत कम ही दफ्तर में रुकते हैं, उनके स्थान पर पुराने दलाल सरकारी कुर्सी पर बैठकर हनक में काम करते हैं#
#ऐसे में यहां अपने काम के लिए आये नागरिकों को ये पता लगा पाना मुश्किल होता है कि कुर्सी पर बैठा सख्स सरकारी बाबू है या फिर दलाल। खैर इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने के साथ ही हमने देखा कि जो लोग खिड़की के बाहर नियमानुसार लाइन में लगे थे वे घण्टों लाइन में ही लगे रहे, जबकि बाबू की कुर्सी पर बैठा दलाल चंद पैसे लेकर बैकडोर से आये लोगो का काम निपटाता रहा#
#उसकी हनक और अन्दाज को देखकर एक बार तो हमें भी लगा कि ये सरकारी बाबू ही होगा पर पूंछतांछ में पता चला कि संबंधित सीट के लिपिक गैर जनपद से यहां अप डाउन करते हैं, इसलिए अपनी जगह पर पेटू नाम के प्राइवेट व्यक्ति से काम कराते हैं, कम्प्यूटर का आईडी पासवर्ड भी उसे दे रखा है, इस कारण कई दिनों तक सरकारी बाबू दफ्तर से गायब रहते हैं और काम भी प्रभावित नही होता। एआरटीओ के अनुसार उनके दफ्तर में कोई दलाल सरकारी काम नही करता है, यदि ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments