Breaking News

#दिल्ली:- नोयडा से अलीगढ़ आई महिला के साथ थाना अकराबाद क्षेत्र में हुआ गैंगरेप- चलती ऑटो में हुई घटना,मामला दर्ज#


#दिल्ली:- नोयडा से अलीगढ़ आई महिला के साथ थाना अकराबाद क्षेत्र में हुआ गैंगरेप- चलती ऑटो में हुई घटना,मामला दर्ज#

#अलीगढ़ : थाना अकराबाद क्षेत्र में एक चलते ऑटो में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।इतना ही नहीं यहां महिला को ऑटो चालक समेत 3 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया जबकि इस महिला के साथ लूटपाट भी की गई।वहीं ये आरोपी बदहवास महिला को रोड के किनारे फेंक कर यहां से फरार हो गए।इसके बाद किसी प्रकार पीड़ित महिला ने पुलिस से अपनी शिकायत की तब सूचना के बाद मौके पर एसएसपी और एसपी देहात समेत इलाका पुलिस पहुंची।इधर पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया जबकि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।बताया जाता है कि ये महिला नोएडा से अपने गांव जा रही थी जबकि बस स्टैंड से घर के लिए इसने ऑटो पकड़ा था।सूत्रों की मानें तो ये घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना नानऊ मार्ग स्थित उकावली बम्बा के पास की है जबकि इलाका पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments