Breaking News

#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#



#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#


#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#


#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#


#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#


#हरदोई:- कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से संदिग्ध हालात में दो लोगो की मौत, दो मौतों से गाँव में छाया मातम, बघौली क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी की घटना#

#हरदोई : जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के जरेरा मजरा दानमंडी गांव में कोल्ड ड्रिंक्स में सैनिटाइजर मिलाकर पीने से दो लोगों की मौत हो गई, दोनों की मौत जिलाअस्पताल में इलाज के दौरान हुई,घटना की भयावहता से समूचे गाँव में मातम पसरा हुआ था,जबकि मृतक की परिजनों ने घटना में पडोस गाँव निवासी एक व्यक्ति पर कोलड्रिंक में जहर पिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है,पुलिस ने आरोपी के घर  से सैनिटाइजर की कई खाली कैन बरामद की है।
जरेरा गाँव निवासी देशराज पुत्र रामभरोसे खेतीबाड़ी करते थे।परिवार में उनकी पत्नी और चार लडके हैं।बुधवार की सुबह देशराज परिवार सहित गाँव किनारे खेत मेंक्षगेहूं की कटाई कर रहे थे।वही पर गाँव के ही गुड्डू पुत्र सालिकराम घास छील रहे थे।जैसा की देशराज के पुत्र अखिलेश ने आरोप लगाते हुए बताया की इसी बीच पडोस गाँव निवासी पप्पू अपने साथ सैनिटाइजर और कोलड्रिंक लेकर आए ।जहा पर तीनों लोगों ने बैठकर कोलड्रिंक और सैनिटाइजर मिलाकर पिया।कुछ देर बाद पप्पू वहा से चले गए, गुड्डू व देशराज की तबीयत कुछ ठीक नही लगी तो वह दोनों घर चले गए, जिसके बाद घर पर दोनो की तबीयत खराब हो गई, जिस पर घरवालों ने गुरुवार सुब। दोनों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से कोलड्रिंक व सैनिटाइजर भरी आधी कोलड्रिंक की मिली,साथ ही पुलिस को आरोपी पप्पू के घर से सैनिटाइजर की खाली कई कैन भी बरामद हुई है,जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।पप्पू की पत्नी करती है आशा की नौकरी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments