#हरदोई:- कार्यालय मे समय से आकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता से किया जाये/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- कार्यालय मे समय से आकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता से किया जाये/ जिलाधिकारी#
#पटल सहायक सात दिवस में फाईलों का रखरखाव सही कर गार्ड फाईल की स्थिति अद्यतन कर ले/ वन्दना त्रिवेदी#
#हरदोई : शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालय मे समय से आकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता एवं निष्ठा से करे#
#इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक पटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फाइलों का रख-रखाव सही दशा मे नहीे पाया गया जिसके कारण अपर जिलाधिकारी ने न्याय सहायक द्वितीय को निर्देशित किया कि फाइलों का रख-रखाव सही तरीके से किया जाये। सफाई व्यवस्था सही रखी जाये इसके अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय के भुगतान के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया कि फरवरी 2022 तक का मानदेय भेजा जा चुका है, मार्च एवं अप्रैल का बजट उपलब्ध न होने के कारण भुगतान नही हो सका। न्याय सहायक पोर्टल पर 03/25 गैंग चार्ट, गैंगस्टर, पशु बाजार, चौकीदार, लोक तंत्र सेनानी, रासुका, मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता, पेट्रोलपम्प के अनापत्ति प्रमाणपत्र सम्बन्धी पत्रावली का अवलोकन किया गया। पेट्रोलपम्प की अनापत्ति प्रमाणपत्र की बन्द पत्रावलियों का रखरखाव को सही नही पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए न्याय सहायक द्वितीय को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि सात दिवस में फाईलों का रखरखाव सही कर ले एवं गार्ड फाईल की स्थिति अद्यतन कर ले#
#इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टेªट स्थित नजारत का अतिरिक्त मजिस्टेट द्वितीय स्वाती शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नाजिर सदर अरूण श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। श्रीमती शुक्ला द्वारा नजारत में उपस्थिति पंजिका, फाईलो का रख रखाव, बिल बाउचर, गार्ड फाईल, दाखिला, साफ सफाई आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। नाजिर सदर को फाईलों के व्यवस्थित रख रखाव एवं कार्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments