#हरदोई:- पिहानी- दो क्रेशर पर लगे खोई के ढेर में लगी भीषण आग#
#हरदोई:- पिहानी- दो क्रेशर पर लगे खोई के ढेर में लगी भीषण आग#
#हरदोई: पिहानी- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर में अज्ञात कारणों से दो क्रेशरो के खोई के ढेरों में आग लगने से हड़कंप मच गया । सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां काफी देर बाद पहुंची जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शाम तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका। दो खोई के ढेरों में भीषण आग लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खोई के ढेर में भी आग पहुंच गई। ग्रामीण आग को काबू पाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल सहादत नगर पुलिस सहायता केंद्र के हलका इंचार्ज मोहम्मद अजीम ,दिलीप ,अतुल चौधरी ,हरवान, संदीप सोनी शोभित मिश्रा,आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए#
#पिहानी- क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर में मोहम्मद हनीफ वह वीरपाल सिंह का गन्ने का क्रेशर लगा हुआ है। मंगलवार को अज्ञात कारणों से क्रेशर पर लगे गन्ने के खोई के ढेर में अचानक आग लग गई ।गन्ना क्रेशर पर खोई का ढेर लगा हुआ था। भीषण आग की लपटों को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। आग की लपटों ने चपेट में आसपास रखे खोई के ढेर भी ले लिए। आग लगने की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन घंटों तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments