Breaking News

#हरदोई:- जिला अस्पताल में एक्सरे रूम की एसी चोरी हो जाने से मरीजो को एक्सरे कराने में हो रही किल्लत जिम्मेदार मौन#


#हरदोई:- जिला अस्पताल में एक्सरे रूम की एसी चोरी हो जाने से मरीजो को एक्सरे कराने में हो रही किल्लत जिम्मेदार मौन#

#हरदोई : जिला अस्पताल में लचर व्यवस्था के चलते मरीजों के साथ हो रही अनदेखी किसी से छिपा नहीं है तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा आंख मिचौली का खेल जोरों पर जारी है, तो कहीं शुद्ध पेयजल की अव्यवस्था तो कही चिड़चिड़ाती गर्मी में भर्ती मरीजों को हवा खाने के लिए तरस रहे है,तो वहीं चोरों का आतंक से ऐसी चोरी की वारदात सामने आ रही है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के एक्सरा रूम से दो एसी चोरी हुए है। इससे पूर्व में ज़िला महिला अस्पताल से एसी चोरी हुए थे। एसी चोरी होने से एक्सरा मशीने गर्मी के कारण काम करना बन्द कर देती है, एक्सरे मशीन ठप हो गई है। मरीज एक्स-रे रूम के पास आकर मायूस होकर वापस लौट जाते डॉक्टरों के द्वारा धड़ल्ले से एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर कराने के लिए सलाह दे डालते है, सूत्रों की माने तो जिला अस्पताल कर्मी की लापरवाही व चोरों के साथ मिलकर खेल लगातार रचा जा रहा है।लापरवाही के चलते कई दिन हो गए लेकिन एक्सरे रूम की ऐसी का कोई इंतजाम नही किया गया है। मरीज बेहाल और जब#
#मरीजों से बात करी गई तो बताया कि सुबह 10 बजे से बैठे है, लेकिन अभी तक मशीन खराब होने से एक्सरा नहीं हो पा रहा है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज सीएमएस जेएन तिवारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। सीएमएस ने कहा कि जिला अस्पताल जब से मेडिकल कॉलेज में तब्दील हो गया, तबसे हम इस बारे में कुछ भी नहीं बोल सकते है। एसी चोरी के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
हालांकि अस्पताल के अंदर से एसी चोरी होने की बात किसी को हजम नहीं हो पा रही है। लोगों का दबी जुबान कहना है कि सीएमएस व सम्बंधित कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना ये सब होना संभव नहीं है। बात कुछ भी हो लेकिन दूरदराज से आए मरीजों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मरीज व उसके तिमारदार काफी परेशान नजर आ रहे है। सरकारी एक्सरे के लिए भी लोगों को सुबह से शाम तक भटकना पड़ा है और बाहर कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments