Breaking News

#हरदोई:- कनिष्ठ सहायक व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि#


#हरदोई:- कनिष्ठ सहायक व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि#

#हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि डी०आर०डी०ए० कार्मिकों की ए०सी०पी० संबंधी पत्रावली दिनांक 06-09-2021 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की गयी थी, जिसमें कर्मचारियों की ए०सी०पी० संबंधी बैठक दिनांक 29-07-2021 को दिखाकर कार्यवृत्त हस्ताक्षर करने का उल्लेख किया गया था। उक्त पत्रावली पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कतिपय पृच्छा अंकित करते हुए एक माह बाद पत्रावली प्रस्तुत करने का कारण पूछा गया । पुनः उक्त पत्रावली लगभग 08 माह बाद परियोजना निदेशक, डीआरडीए द्वारा दिनांक 27-04-2022 को प्रस्तुत की गयी ।
उन्होने बताया कि परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० द्वारा अपनी आख्या दिनांक 27-04-2022 द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि विलम्ब से पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु श्री सोने लाल, कनिष्ठ सहायक, डी०आर०डी०ए० जिम्मेदार हैं, जिनका स्पष्टीकरण मांगा जिसे उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। कर्मचारियों की सेवा से जुड़े इतने महत्वपूर्ण प्रकरण से संबंधित पत्रावली पटल सहायक द्वारा लगभग 08 माह तक प्रस्तुत न करना नितान्त आपत्तिजनक है तथा उनकी अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य विमुखता को परिलक्षित करता है। अतः महत्वपूर्ण पत्रावली समय से उच्चाधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत न करने तथा मांगा गया स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने हेतु श्री सोने लाल, कनिष्ठ सहायक व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरदोई को वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments