Breaking News

#हरदोई:- गोपामऊ- की गलियों में घूम- घूम कर एसपी ने परखा हाल #फोटो- एक दुकानदार से बात करते एसपी डा. राजेश द्विवेदी #हरदोई - एसपी राजेश द्विवेदी ने गोपामऊ पुलिस चौकी की परखी चौकसी #हरदोई - के थाना क्षेत्र - गोपालऊ में दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों की सीधी बात#


#हरदोई:- गोपामऊ- की गलियों में घूम- घूम कर एसपी ने परखा हाल#

#फोटो- एक दुकानदार से बात करते एसपी डा. राजेश द्विवेदी# 

#हरदोई - एसपी राजेश द्विवेदी ने गोपामऊ पुलिस चौकी की परखी चौकसी#

#हरदोई - के थाना क्षेत्र - गोपालऊ में दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों की सीधी बात#

#हरदोई : पुलिस महकमें के मुखिया मतलब एसपी राजेश द्विवेदी हर दिन लॉ एंड आर्डर को परखने के लिए पैदल घूम रहें हैं। गोपामऊ की गलियों में घूम-घूम कर वहां कोने-कोने का हाल परखा। साथ ही दुकानों पर जा कर दुकानदारों से सीधी बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी जुटाई#
#एसपी राजेश द्विवेदी ने टड़ियावां थाने की पुलिस चौकी गोपामऊ पहुंच कर वहां का हाल जाना। नवरात्र और रमज़ान के चलते एसपी हर दिन किसी न किसी थाना इलाके का हाल परख रहे हैं। गोपामऊ की गलियों में पैदल घूमते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था को जाना और समझा। उन्होंने दुकानों पर पहुंच कर वहां दुकानदारों से पुलिस की गश्त और पिकेट ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। एसपी श्री द्विवेदी ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। इस दौरान टड़ियावां एसएचओ राजदेव मिश्रा से कहा कि लॉ एंड आर्डर से खिलवाड़ करने वाले किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी, पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बना रहे,इसका भी ख्याल रखना ज़रूरी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments