Breaking News

#हरदोई : बेनीगंज - जाम की झाम से निजात दिलाएं साहब!परेशान आम जनमानस#


#हरदोई : बेनीगंज - जाम की झाम से निजात दिलाएं साहब!परेशान आम जनमानस#

#हरदोई : बेनीगंज - जिले के कस्बा बेनीगंज में इन दिनों लोग जाम की झाम झेलने को मजबूर हैं। वहीं पर लोगों का निकलना दूभर है। किंतु कुछ जिम्मेदार लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों शादी, विवाह,मुंडन कार्यक्रमों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रीय लोगों का आवागमन अधिक रहता है। कस्बा के मुख्य चौराहा, सर्राफा बाजार, छोटा चौराहा व कुर्सी रोड आदि पर अक्सर जाम देखने को मिलती है। जिससे कि काफी समय बीत जाने के बावजूद भी लोग फंसे के यूँ फ़से ही रहते हैं।स्थानीय पुलिस द्वारा रास्तों को जाम से निजात दिलाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं।परंतु कुछ चुनिंदा लोगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता है या फिर कहें अपनी आदतो से बाज नहीं आते हैं#
#इसी माह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया था। जिसका फर्क लोगों पर बेअसर रहा। लोगों का यह भी मानना है कि यदि स्थानीय पुलिस द्वारा फ़र्राटे भर रहे वाहनों का चालान आदि कर आर्थिक दंड दिया जाए तो शायद यातायात नियमों में सुधार होगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments