Breaking News

#हरदोई:- कोथावां - सूचना विभाग की प्रदर्शनी से आम-जन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगीः-निर्भय वर्मा#


#हरदोई:- कोथावां - सूचना विभाग की प्रदर्शनी से आम-जन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगीः-निर्भय वर्मा#


#हरदोई:- कोथावां - सूचना विभाग की प्रदर्शनी से आम-जन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगीः-निर्भय वर्मा#

#हरदोई:- कोथावां - जनपद के विकास खण्ड कार्यालय कोथावां में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों नीतियों एवं महत्वपूर्ण निर्णयों पर आधारित एक बृहद प्रदर्शनी की स्थापना 25 मई से 27 मई, 2022 (3 दिवसीय) तक की गयी है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जनपद के ब्लाक प्रमुख निर्भय वर्मा द्वारा किया गया है#
#उद्घाटन अवसर पर निर्भय वर्मा द्वारा स्थापित प्रदर्शनी को क्षेत्रीय जनता के लिए ज्ञान वर्धक होने के साथ ही साथ प्रेरण श्रोत्र का एक सशक्त माध्यम होना बताया। यह प्रदर्शनी प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए चलायी जा रही उपलब्धियों, नीतियों एवं महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में क्षेत्रीय जनता को जागरुक किये जाने का एक सबल माध्यम है। ब्लाक प्रमुख निर्भय वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पूरा-पूरा मिल सके. इसके लिए प्रदर्शनी जैसे माध्यम को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। क्षेत्रीय जनता को इस प्रदर्शनी की स्थापना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो, तभी प्रदेश सरकार का उद्देश्य पूर्ण होगा। निर्मय जी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यह प्रदर्शनी प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा विभागीय सूची बद्ध फर्म श्रीमतं ए०वी० कम्युनिकेशन लखनऊ के माध्यम से स्थापित कराया गया है#
#इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख द्वारा उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी स्थापना हेतु सूचना विभाग को बधाई दी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments