Breaking News

#हरदोई:- जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त किया जाये/ राकेश सिंह#



#हरदोई:- जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त किया जाये/ राकेश सिंह#


मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे आयोजित जन चौपाल आपके गांव आपके द्वार
                    उप जिलाधिकारी

#हरदोई:- जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त किया जाये/ राकेश सिंह#

#हरदोई : मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे आयोजित चौपालों की श्रंखला मे तहसील सवायजपुर के विकास खण्ड साण्डी के ग्राम चौसार के जूनियर हाईस्कूल मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी राकेश सिंह ने की। चौपाल मे ग्राम प्रधान के अतिरिक्त काफी संख्या मे ग्रामवासी भी उपस्थित थे। ग्राम चौपाल मे राजस्व विभाग के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी साण्डी, ग्राम विकास अधिकारी थानाध्यक्ष अरवल के साथ-साथ, सीडीपीओं एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चौपाल मे उप जिलाधिकारी सवायजपुर मे ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा शासन तथा प्रशासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें मे विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि प्रशासन आपके साथ है इसी उद्देश्य से जनपद मे ग्राम चौपाल आपके गांव आपके द्वार लगायी जा रही है ताकि आपकी समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण शीघ्रता से गुणवत्ता परक किया जा सकेे। इस जन चौपाल मे मौके पर पांच शिकायते प्राप्त हुयी जिसमे से दो शिकायतें राजस्व विभाग की दो शिकायते पूर्ति विभाग एवं एक शिकायत विकास विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुयी जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा एक शिकायत चकरोड़ का मौके पर ही पैमाइश कर सीमांकन करते हुये निस्तारण किया गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments