Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर - शासन के निर्देशों के क्रम मे खाद के गड्ढें कब्रिस्तान एवं चकरोड की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया/ उप जिलाधिकारी सवायजपुर#


#हरदोई:- सवायजपुर - शासन के निर्देशों के क्रम मे खाद के गड्ढें कब्रिस्तान एवं चकरोड की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया/ उप जिलाधिकारी सवायजपुर#

#हरदोई : सवायजपुर - उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम मे तहसील सवायजपुर के ग्राम भूसेहरा मे ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध मे प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज 04 मई 2022 को प्रभारी राजस्व निरीक्षक कुमार सौरभ को राजस्व टीम सहित निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। राजस्व टीम द्वारा नियमानुसार पैमाइश कर गाटा संख्या 872, 875 एवं 874 पर खाद के गड्ढें कबरिस्तान एवं चकरोड का सीमांकन कर ट्रैक्टर द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया#
#उन्होंने बताया कि ग्राम खितौली मे निर्मित होने वाले गौवंश आश्रय स्थल के लिए राजस्व और विकास विभाग की सयुंक्त टीम के द्वारा नवीन परती की भूमि गाटां संख्या 384 मे से रास्ता उपलब्ध कराते हुये विवाद का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भरखनी, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments