#हरदोई:- जनपद में प्रेम और सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया गया ईद,परशुराम जयन्ती तथा अक्षय तृतीया पर्व#
#हरदोई:- जनपद में प्रेम और सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया गया ईद,परशुराम जयन्ती तथा अक्षय तृतीया पर्व#
#हरदोई:- जनपद में प्रेम और सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया गया ईद,परशुराम जयन्ती तथा अक्षय तृतीया पर्व#
#हरदोई : मंगलवार को ईद,भगवान परशुराम जयन्ती तथा अक्षय तृतीया के त्यौहार को समस्त जनपदवासियों ने आपसी भाईचारा, एकता, सौहार्द एवं शान्ति पूर्ण ढ़ग से गंगा-जमुजी तहजीब से मनाया और एक दूसरे को उक्त त्योहारों की बधाई दी। त्यौहारों के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में विशेष सफाई व्यवस्था कराने के साथ पेयजल एवं विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से करायी गयी#
#प्रातः ईद की नमाज के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार जनपद में पूर्ण तरीके से शान्ति बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेट डा0 सदानन्द गुप्ता,अतिरिक्त मजिस्टेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने ईदगाह, जामा मस्जिद आदि स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अन्य अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहे तथा मस्जिदों एवं चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी#
#इसी क्रम में बिलग्राम ईदगाह अंजुमन में मुख्य नमाज अदा की गयी, उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा व क्षेत्राधिकारी लगातार मुस्तैद रहे। उन्होने ईदगाह माधौगंज का दौरा किया। थाना हरपालपुर के ग्राम ककरा स्थिति ईदगाह पर प्रातः 8.15 बजे ईद की नमाज संपंन हुई और उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सवायजपुर मौके पर उपस्थित रहे। ईद की नमाज के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी लगातार भ्रमण पर रहे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में ईद की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई और लोगों ने परम्परागत भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments