#हरदोई : शाहाबाद - अनियंत्रित तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर तीन की मौके पर मौत,एक बच्चा गंभीर घायल#
#हरदोई : शाहाबाद - अनियंत्रित तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर तीन की मौके पर मौत,एक बच्चा गंभीर घायल#
#हरदोई : शाहाबाद - के रेलवे स्टेशन मार्ग पर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की ओर आते हुए एक कैंटनेर ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलो को अपनी चपेट में ले लिया।जोरदार टक्कर में तीन लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसमें दो पुरुष व एक महिला शामिल है।एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।जोरदार टक्कर में एक मोटरसाइकिल के ट्रक के टायर में फंसने से उसके परखच्चे उड़ गए।जानकारी के अनुसार मृतक में रामावतार पुत्र छेदालाल निवासी अदमापुर थाना बिलग्राम और महिला का नाम गंगा देवी पत्नी मकरंद निवासी हसनपुर जोली थाना माधवगंज ज्ञात हुए है वही तीसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments