#हरदोई:- कोथावां - मजदूरों का हक छीन, ग्राम प्रधान ने मनरेगा कार्य के लिए चलवाई जेसीबी#
#हरदोई:- कोथावां - मजदूरों का हक छीन, ग्राम प्रधान ने मनरेगा कार्य के लिए चलवाई जेसीबी#
#हरदोई:- कोथावां - मजदूरों का हक छीन, ग्राम प्रधान ने मनरेगा कार्य के लिए चलवाई जेसीबी#
#मनरेगा का हक छीनने को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप#
#हरदोई : कोथावां - जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानमल के मजरे गांव दिलावरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों का हक छीन कर मनरेगा कार्य के लिए जेसीबी मशीन द्वारा सड़क पटवाई जा रही का मामला प्रकाश में आया है।जबकि उक्त ग्राम पंचायत विकासखंड कोथावां की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है#
#जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत के मजरे गाँव निवासी दिलावरपुर के बृज किशोर मिश्रा, राम नरेश मिश्रा,कौशल किशोर मिश्रा आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क की लंबाई लगभग 300 मीटर है।जो कि मनरेगा कार्य योजना के तहत पड़ी हुई है। गांव के आने के लिए मुख्य मार्ग जाना जाता है। जिस पर ग्राम प्रधान राजेंद्र पाल के द्वारा मनरेगा के तहत मजदूरों से कार्य न करवाकर जेसीबी मशीन से कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि शासन के मनसा अनुरूप सरकार द्वारा मनरेगा के तहत गांव पंचायत के मजदूरों को कार्य दिया जाता है कि जिससे मजदूर रोटी चलाने के लिए तथा बाहर पलायन करने के लिए मजबूर ना हो। परंतु वहीँ पर बड़े पेट वाले मजदूरों का हक छीनने से बाज नहीं आ रहे हैं। बंदरबांट किया जा रहा है#
#उक्त मामले के बारे में जब मीडिया ने जानकारी चाही तो ग्राम प्रधान राजेंद्र पाल ने अपने पास से बनवाने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश की। और कई बातों को बयां किया। तो वहीं पर ग्रामीणों ने चुस्कियां लेते हुए बहुत बड़े दानी हैं की बात कही। इसी क्रम में जब ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेंद्र यादव से फोन वार्ता की गई तो उक्त ग्राम प्रधान की तरफ से लीपापोती करते हुए बताया कि बताओ तो कार्य को बंद करवा दिया जाए। मुझे लगता है कि जैसे पहले यह लोग जीवन जीते थे, शायद वैसे ही जीवन जीना चाहते हैं#
#उक्त मामले के क्रम में जब खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार यादव से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी#
#इसी क्रम में उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र पाल सिंह से जानकारी ली गई तो सूचनाकर्त्ता को बताया कि इसकी चिंता आप छोड़ दो, हम दिखा लेंगे। आप ज्यादा इंटरेस्ट ना लें की बात कही#
#अब यह देखना होगा कि उक्त मामला संबंधित सभी अधिकारियों के संज्ञान में है। कब तक होगी ग्राम प्रधान पर कार्यवाही या फिर मनरेगा मजदूरों को मिलेगा न्याय? तब कहीं ग्रामीणों को राहत की सांस मिल सकेगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments