Breaking News

#हरदोई:- सांडी - सड़क निर्माण कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण कराने के निर्देश#


#हरदोई:- सांडी - सड़क निर्माण कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण कराने के निर्देश#


#हरदोई:- सांडी - सड़क निर्माण कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण कराने के निर्देश#


#हरदोई:- सांडी - सड़क निर्माण कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण कराने के निर्देश#


#हरदोई:- सांडी - सड़क निर्माण कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण कराने के निर्देश#

#सरकार की मंशा अनुसार हर घर को शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये:- अविनाश कुमार#

#हरदोई : सांडी - जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ब्लाक साण्डी के निर्माणाधीन म्योड़ा-भदार- कुसुमखोर अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण कार्य तथा गरड़खेड़ा सम्पर्क मार्ग का सघन निरीक्षण किया तथा कई स्थानों पर सड़क खुदवाकर निर्माण की गुणवत्ता देखी तथा कुछ कमियां पाये जाने पर सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि उक्त कमियों को ठीक कराये और मार्ग निर्माण के कार्य मानसून आने से पहले मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक पूर्ण करायें#
#इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम ककरा में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया तथा नांद खेड़ा में जाकर पेयजल की आपूर्ति देखी तथा ग्रामीणों से संवाद करते हुए पानी आने के बारे में जानकारी ली तथा पम्प हाउस पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर नल से शुद्व पेयजल की आपूर्ति की जाये, इसलिए सभी ग्रामवासी अपने घरों में पेयजल हेतु कनेक्शन अवश्य करायें। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एके त्रिपाठी को निर्देश दिये कि उक्त पाइप पेयजल परियोजना के माध्यम से लोगों को शुद्व पानी उपलब्ध करायें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक माधौगंज के सेलापुर-मेहंदीघाट रोड तथा नौरंगपुर सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया तथा उपस्थित सहायक अभियंता पीडब्लूडी द्वितीय खण्ड अभिषेक कुमार को निर्देश दिये सड़क में निर्माण सामग्री का मानक के अनुसार गिट्टी, सिल्ट आदि प्रयोग किया जाये और निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य जेई आदि उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments