Breaking News

#हरदोई : पिहानी - कोतवाली पिहानी में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक#


#हरदोई : पिहानी - कोतवाली पिहानी में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक#

#हरदोई : पिहानी - कोतवाली पिहानी में हुई पीस कमेटी की बैठक,शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील
ईद उल फितर व अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती का पर्व शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए पिहानी कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी हरियावां परशुराम ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। सभी लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी।
कोतवाली में रविवार को पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की#
#पिहानी कोतवाली में रविवार को पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक करके ईद का पर्व शांति व सद़्भाव से मनाने का आह्नान किया#
#अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगो से मिल जुलकर त्‍योहार मनाने की अपील की#
#अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती मनाए। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। क्षेत्राधिकारी हरियावां परशुराम सिंह ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें#
#बैठक में आये हुए लोगो को गीत के माध्यम से शायर फहीम पिहानवी ने दिल से चिरागों को जलाया जाए और नफरत के अंधेरो को मिटाया जाए गीत गाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की#
#बैठक में चर्चा की गई कि सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments