Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां नगर पालिका परिषद में अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ#


#हरदोई:- मल्लावां नगर पालिका परिषद में अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ#

#हरदोई : मल्लावां नगर पालिका परिषद में अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के पालिका भवन में अभय शंकर शुक्ल ब्रांड अम्बेसडर, स्थानीय स्वच्छ भारत मिशन नगरीय तथा लाला बाजार में इन्तिसार, मारूफ़, शमशेर सदस्य वार्ड द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला वार्डो के प्रतिनिधि के रूप मे वकील, नैवेद, जनमानस, मीडियाबन्धु, पालिका कर्मी सहित गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं आदि अधिशासी अधिकारी सहित प्रतिभाग किया गया ।योग प्रशिक्षक स्थानीय योगेश पांडेय जी द्वारा योगा कार्यक्रम दोनों स्थलों पर कराया गया। जिसमें लगभग 350 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त 20 जून 2022 तक प्रतिदिन योगा कार्यक्रम वार्डवार निर्गत किया गया। जिसमें लोगों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें । साथ ही 21 जून 2022 को अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पालिका कार्यालय में प्रातः 07 बजे उपस्थिति होने की अपील की गई#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments