Breaking News

#हरदोई:- कोथावां - ज्येष्ठ के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह हुआ भंडारा#


#हरदोई:- कोथावां -  ज्येष्ठ के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह हुआ भंडारा#

#हरदोई : कोथावां - ज्येष्ठ के पांचवें बड़े मंगल व पूर्णिमा के अवसर पर कस्बा बेनीगंज से लेकर गांवों तक मंदिरों में हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया और शरबत वितरण भी खूब किया गया। कोथावां ब्लाक के बक्सखेड़ा गांव में स्वयं के हनुमान मंदिर पर समाजसेवी अनिल सिंघानिया ने हनुमान जी के प्रिय भोजन छोला चावल के भण्डारे का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ समस्त ग्रामीणों ने हनुमान राम दरबार की पूजा अर्चना करके की। इस दौरान तमाम महिला पुरुष भक्त आदि मौजूद रहे। लोगों ने खूब जमकर समाजसेवी श्री सिंघानिया के कार्यों को सराहा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments