Breaking News

#हरदोई:- निकट जिंद पीर चौराहे हेमगड कोठी के पास ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर/ बी.आई.आई.टी के संयोजक शिवम गुप्ता एवं उपसंचालक अंकुर सिंह तोमर व छात्र-छात्राओं द्वारा शरबत व परसाद का वितरण किया गया#



#हरदोई:- निकट जिंद पीर चौराहे हेमगड कोठी के पास ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर/ बी.आई.आई.टी के संयोजक शिवम गुप्ता एवं उपसंचालक अंकुर सिंह तोमर व छात्र-छात्राओं द्वारा शरबत व परसाद का वितरण किया गया#


#हरदोई:- निकट जिंद पीर चौराहे हेमगड कोठी के पास ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर/ बी.आई.आई.टी के संयोजक शिवम गुप्ता एवं उपसंचालक अंकुर सिंह तोमर व छात्र-छात्राओं द्वारा शरबत व परसाद का वितरण किया गया#

#हरदोई : ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगल को शरबत व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया पांचवें ज्येष्ठ माह के मंगल को हनुमान मंदिरों में काफी संख्या में भक्त जनों की भीड़ उमड़ी रही जगह जगह भंडारा व शर्बत का वितरण किया गया पूरे दिन भक्ति भजनों पर झूमे रहे भक्तजन शांति वातावरण भक्ति मे नजर आए बालाजी के भक्त, मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा रही बजरंगबली का भव्य भंडारा जिसमें आम जनमानस एवं बंधुओं समाजसेवियों ने बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाला जी महाराज का परसाद ग्रहण किया#
#इस मौके पर डीपी सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद, अतेन्द्र सिंह चौहान प्रदेश महासचिव अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद, उपनेष सिंह जिला उपाध्यक्ष, आशीष सिंह, सुभाष मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, शिवम् गुप्ता BIIT के मुख्य संचालक, अंकुर सिंह तोमर BIIT के उप संचालक एवं मंडल ब्यूरो खोज जारी है न्यूज चैनल/ न्यूज पेपर व वरिष्ठ पत्रकार, तथा तमाम जनपद के सम्मानित समाज सेवी उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments