#हरदोई:- उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व मे चला बुलडोजर#
#हरदोई:- उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व मे चला बुलडोजर#
#हरदोई:- उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व मे चला बुलडोजर#
#हरदोई : शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशों के क्रम मे उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व मे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवि शकंर नगर पालिका टीम व पुलिस टीम द्वारा पेनी पुरवा के वार्ड नम्बर 03 मे नाली एवं रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। जहां पर कई सालों से अतिक्रमण के कारण साफ सफाई नही हो पा रही थी वहा पर नाली की सफाई प्रारम्भ करायी गयी। आगे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये साथ ही इस दौरान नौ जगहों से भी मौके पर अतिक्रमण हटवाया गया तथा 11500 का जुर्माना किया गया#
#इस अवसर पर आम जन मानस से अपील भी की गयी कि इस कार्य मे सहयोग करें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments