Breaking News

#हरदोई : टड़ियावां - पत्रकार से अभद्रता कर दबंग हेड कांस्टेबल ने मारने के उद्देश्य से उठाया डंडा#


#हरदोई : टड़ियावां - पत्रकार से अभद्रता कर दबंग हेड कांस्टेबल ने मारने के उद्देश्य से उठाया डंडा#

#हरदोई : टड़ियावां - थाना क्षेत्र के गाँव बरबटापुर मजरा टड़ियावां के निवासी आनंद राव को बीते दिन हेड कांस्टेबल मोती कुशवाहा ने बेवज़ह माँ बहन की गाली गलौज कर मारने के उद्देश्य से डंडा उठाया,आखिर किसके संरक्षण में टड़ियावां पुलिस आम नागरिकों सहित पत्रकार से अपराधियों जैसा कर रही व्यवहार#
#थाना क्षेत्र टड़ियावां के गाँव बरबटापुर निवासी आनंद राव ने सीएम से की ऑनलाइन शिकायत में बताया कि वह पेशे से एक पत्रकार हैं एवं एक सीधा व स्वच्छ छवि का व्यक्ति है। बीते वर्ष एक सड़क हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हुआ था। सिर में अधिक चोट आने के कारण कोमा में चला गया था। काफ़ी इलाज के बाद चार माह पूर्व वह कोमा से बाहर आया है जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।
बीते शुक्रवार के दिन थाना टड़ियावां के हेड कांस्टेबल मोती कुशवाहा उसके गाँव आये पीड़ित उस दौरान अपने घर के बाहर गेट पर बैठा था। हेड कांस्टेबल मोती कुशवाहा आये और पड़ोस में रहने वाले युवक के घर न मिलने पर कहा यह नम्बर लो और तेरे पड़ोसी आये तब उनको दे देना पीड़ित ने कहा कि हां दे देंगे,उक्त हेड कांस्टेबल ने पुनः कहा कि साले नम्बर तेरे पास है या नही तब पीड़ित ने कहा जो नम्बर प्रभारी निरीक्षक का मेरे पास है वही नम्बर हम पड़ोसी के आने पर उसे दें देंगे। इतने में ही उक्त हेड कांस्टेबल अपनी दबंगई दिखाते हुए माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और पीड़ित के द्वारा गाली देने से मना किया गया,पीड़ित के घरवालों ने पीड़ित की बीमारी के बारे में उक्त हेड कांस्टेबल को बताया फिर भी उक्त हेड कांस्टेबल उग्र होकर गाली गलौज करते हुए डंडा लेकर पीड़ित को मारने दौड़े तब पीड़ित की बहन आ गयी और जैसे तैसे उक्त हेड कांस्टेबल के हाथ जोड़ कर पीड़ित को घर के अंदर भेजा। अब सोचनीय विषय यह है कि जब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लोगो को बेवजह परेशान न करने की हिदायत के साथ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही  पुलिस अधीक्षक हरदोई ने भी सभी पुलिस कर्मियों को बेवजह किसी को परेशान न करने के साथ सभी नागरिकों से अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दे रखे उसके बाद भी यहां टड़ियावां पुलिस के हेड कांस्टेबल मोती कुशवाहा आखिर किसके संरक्षण मे पत्रकार व आम जनमानस के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments