Breaking News

#सीतापुर:- रेउसा - प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रधान व सचिव ने मांगे - तीस हजार रुपए#


#सीतापुर:- रेउसा - प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रधान व सचिव ने मांगे - तीस हजार रुपए#

#सीतापुर : रेउसा - प्रदेश में काबिज भाजपा की योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन अफसरशाही उसके ही दावों पर पानी फेरते नज़र आ रहे है,एवं भ्रष्टाचार को रोकने वाले ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से बाज नही आ रहे है#

#जिसका एक ताजा मामला विकास क्षेत्र रेउसा के ग्राम पंचायत भिठौली से प्रकाश में आया है,यहां पर तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल आनन्द एवं प्रधान रामकुमार की मिलीभगत से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में किया गया है#

#प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत भिठौली निवासी सोना देवी पत्नी सोनेलाल का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज था,लाभार्थी के अनुसार ग्राम प्रधान रामकुमार के द्वारा आवास का लाभ देने के लिए रुपया तीस हजार की मांग की गई,जिसको देने में लाभार्थी ने अपनी असमर्थता जताई तो ग्राम प्रधान रामकुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल आनन्द की मिलीभगत से इसी ग्रामसभा की दूसरी सोना देवी पत्नी सोनेलाल को रुपये लेकर आवास आवंटन कर दिया#

#मामले का खुलासा तब हुआ जब पहली सोना देवी के खाते में तीसरी क़िस्त का दस हजार रुपए आया,जबकि एक लाख दस हजार रुपये दूसरी सोना देवी के खाते में भेज कर आवास बनवा दिया गया।जब इसकी जानकारी लाभार्थी को हुई तो उसने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल आनन्द एवं ग्राम प्रधान से लेनी चाही तो उक्त दोनों ने धौंस जमाते हुए कहा कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुम लोग हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते हो#

#जिसको लेकर लाभार्थी सोना देवी पत्नी सोनेलाल के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर,मुख विकास अधिकारी सीतापुर एवं खण्ड विकास अधिकारी रेउसा को प्रार्थना पत्र देकर जांच करवाये जाने की मांग की है।अब देखना होगा कि योगी के प्रिय जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों के द्वारा पीड़ित परिवार को लाभ एवं न्याय मिल पाता है या नही#

No comments