Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां - लाखों की लागत से बने ग्राम पंचायत गढ़ी के सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला,जिम्मेदार मौन#


#हरदोई:- टड़ियावां - लाखों की लागत से बने ग्राम पंचायत गढ़ी के सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला,जिम्मेदार मौन#

#हरदोई : टड़ियावां - केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही स्वच्छता अभियान के तहत करोडों रुपये खर्च कर जगह जगह शौचालय निर्माण कार्य करा कर एवं जगह जगह सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर प्रदेश को स्वच्छ व शुन्दर बनाने का प्रयास किया हो पर उनकी इस मंशा पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं#
#आपको बताते चले यहां हरदोई जिले की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत गढ़ी में बीते वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरकारी खाजाने से लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। वर्तमान समय उक्त सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर भी तैनात है, शौचालय सम्पूर्ण बना हैं, जिसके बावजूद ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण शौचालय में ताला लटक रहा है।यहां के निवासी यूनुस गाजी, आरिफ, राघवेंद्र कुमार, रोहित कुमार,सज्जाद गाजी,सहीम गाजी,, फहीम गाजी, शिशुपाल, हरिपाल सिंह चौहान, पुष्पेंद्र, राजेश, राजकुमार, साबिर,फाजिल आदि ग्रामीणों ने बताया कि यहां शौचालय में ताला लटकने के कारण लोग फुटपाथ व खुले में पेशाब व शौच करते हुए नजर आते हैं।जिससे यहां गाँव मे काफी गंदगी फैल रही हैं,प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ रही हैं#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments