#हरदोई:- सवायजपुर - में किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला#
#हरदोई:- सवायजपुर - में किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला#
#हरदोई : 2 दिन पूर्व बहला - फुसलाकर घर से भागी थी , नाना के यहां रह रही थी सवायजपुर अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 दिन पूर्व बहला - फुसलाकर लाई गई किशोरी का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला है । सूचना पाकर हरपालपुर व अरवल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है#
#जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गांव माधौपुर निवासी 14 वर्षीय कुशमा पुत्री स्व नेमचंद अपने ननिहाल अरवल थाना क्षेत्र के कुंडपूरा गांव निवासी नाना संतराम के यहां रहती थी#
#शनिवार को वह संदिग्ध हालतों में गायब हो गई#
#इस मामले में उसके नाना संतराम की ओर से गांव के ही भिक्खा व फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के कुंडूपुरा गांव निवासी हरिओम व सुरजीत किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अरवल थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी#
#रविवार को रिपोर्ट दर्ज , सोमवार को मिला शव#
#सोमवार की शाम को गांव के बाहर रामगंगा नदी के किनारे शीशम के पेड़ मे दुपट्टे से उसका शव लटका पाया गया है#
#जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक किशोरी की नानी ने बताया है कि वह जब अरवल थाना अध्यक्ष छोटेलाल के पास अपनी नातिन की तलाश करने की बात को लेकर उनके पास पहुंची तो गाली गलौज करके थाने से भगा दिया थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया घटना की सूचना मिली है वह मौके पर जा रहे हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments