#हरदोई:- पिहानी - अभाविप के विभाग सह संयोजक बने आर्यन#
#हरदोई:- पिहानी - अभाविप के विभाग सह संयोजक बने आर्यन#
#हरदोई:- पिहानी - अभाविप के विभाग सह संयोजक बने आर्यन#
#हरदोई : पिहानी - हरदोई स्तिथि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गेस्ट हाउस में चल रहे चार दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास में आर्यन गुप्ता को नई जिम्मेदारी के साथ निर्वाचित कर लखीमपुर विभाग (हरदोई संडीला लखीमपुर गोला) का विभाग सह संयोजक बनाया गया आर्यन ने बताया कि वे संगठन में राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने का काम सन 2018 से कर रहे है उनका कहना है मध्यम वर्ग से आने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है मैं अपनी पूरी निष्ठा के साथ छात्रहितों की लड़ाइयां लड़ूंगा आर्यन ने हरदोई व पिहानी नगर के कार्यकर्ताओं का ह्रदय से धन्यवाद किया।
वहीं हरदोई जिले से पूर्व में रहे नगर मंत्री व प्रांत कार्यसमिति सदस्य रहे श्रेय मिश्र को अभाविप की नई जिम्मेदारी हरदोई जिला सह संयोजक के लिए निर्वाचित किया गया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments