Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम - कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा घाट व मार्गो का निरीक्षण किया गया#


#हरदोई:- बिलग्राम - कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा घाट व मार्गो का निरीक्षण किया गया#


#हरदोई:- बिलग्राम - कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा घाट व मार्गो का निरीक्षण किया गया#

#घाटों पर गोताखोरो व नावों की पर्याप्त व्यवस्था रखी
जायेः-जिलाधिकारी#

#कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जायेः-पुलिस अधीक्षक#

#हरदोई : बिलग्राम - आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा संयुक्तरूप से राजघाट पर की जाने वाली तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने बिलग्राम तहसील के कटरी बिछुइया एवं कटरी छिबरामऊ राजघाट में गत वर्ष कराये गये कटाव निरोधक कार्यो, डेजिंग चैनल निर्माण कार्य के परिणामों और इस वर्ष की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश गौतम से जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा नदी में नरौरा बैराज से 13130 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। परियोजना से सम्बन्धित सभी कार्य पूरे किये जा चुके है। स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि गत वर्ष कराये गये कार्य सफल एवं लाभकारी रहे है। नदी की धारा मध्य में स्थापित पायी गयी। ग्राम के किनारे आबादी क्षेत्र में सिल्ट का पर्याप्त जमाव पाया गया#
#जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रृद्धालुओं के जल भरने वाले स्थल/घाट एवं मार्गो का निरीक्षण किया। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को नदी में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये ताकि श्रृद्धालु अधिक गहरायी तक न जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाटों पर गोताखोरो व नावों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। जीवन रक्षक जैकेट की व्यवस्था की जाये। विद्युत विभाग को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कावड़ यात्रा के मार्गो में आने वाले नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियो को सचल शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबन्द रखी जाये। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य टीमो के साथ एम्बुलेन्स की व्यवस्था रखी जाये। कावड़ यात्रा मार्गो पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाये। जिनमें मेडिकल किट व डॉक्टर की व्यवस्था हो। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा मार्गो को दुरूस्त कर लिया जाये। उन्होने अधिशासी अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों की साफ सफाई करायी जाये। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजघाट-बिलग्राम, बिलग्राम-माधौंगंज, माधौगंज-बघौली व बघौली-प्रताप नगर मार्ग का निरीक्षण किया, जहॉ से कावड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रृद्धालु निकलते है#
#इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश गौतम, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, मल्लावां व माधौगंज के खण्ड विकास अधिकारी, मल्लावां, माधौंगंज, कुरसठ व बिलग्राम के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments