#हरदोई:- बेनीगंज - स्वावलंबी भारत अभियान की बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई:- बेनीगंज - स्वावलंबी भारत अभियान की बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई : बेनीगंज - बेनीगंज स्थित जे0पी0 उत्सव हॉल में रविवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन एवं कार्यशाला 2022 स्वावलंबी भारत अभियान अवध क्षेत्र हरदोई की बैठक आहूत की गई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री अजय व संरक्षक स्वावलंबी भारत अभियान हरदोई के उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजक लव कुमार मिश्रा व दिलीप गुप्ता मौजूद रहे#
#जानकारी के मुताबिक उक्त बैठक की जानकारी प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर उमरारी के महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद,लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ, सहकार भारती, राष्ट्रीय सेवा भारती, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, वनवासी कल्याण,ग्राहक पंचायत आदि के विकास हेतु किया जा रहा है। बैठक में मौजूद संरक्षक उमेश अग्रवाल ने कहा कि जनपद के किसान भाई अपने क्षेत्रों में उर्वरक का कम प्रयोग करते हुए गांव की गोबर की खाद का अधिक प्रयोग करें, जिससे कि पर्यावरण संतुलित रहेगा तथा भारी भरकम बीमारियों पर नियंत्रण बना रहेगा। तत्पश्चात बैठक में मौजूद लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में व्यापार मंडल अध्यक्ष बेनीगंज लव कुमार मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि छोटे-छोटे उद्यम करके स्वावलंबी बने,तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह सिकरवार, रमेश सिंह जिला पंचायत सदस्य, दिलीप गुप्ता, मृदुल द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी,ओम प्रकाश द्विवेदी, दिनेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments