Breaking News

#हरदोई:- जून के बाद जुलाई -अगस्त में अपेक्षाकृत कम वर्षा यानी ना के बराबर हुई है बरसात#


#हरदोई:- जून के बाद जुलाई -अगस्त में अपेक्षाकृत कम वर्षा यानी ना के बराबर हुई है बरसात#

#हरदोई : पानी ना बरसने से हो रही है, किसान साथियों को अब फसलों के मामले में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से डीजल पेट्रोल की महंगाई, मैं हूं कुछ नहीं पर मेरी सोच के अनुसार किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सहूलियत देने के लिए सरकार को अधिक से, अधिक सिंचाई का इन्तजाम करना चाहिए, अगर हम जनपद हरदोई की बात करें तो जिलाधिकारी महोदय हरदोई को इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए और किसान हित में धरातल पर किसानों की समस्या कैसे दूर हो उन्हें सोचना चाहिए और अमल भी करना चाहिए। क्योंकि नीचे वालों से तो कुछ होने वाला नहीं है वह तो केवल उनके पेट भर को होता है किसानों के पास तक कुछ भी नहीं पहुंच पाता है। इसीलिए गरीब लोगों की स्थितियों को सुधारना बहुत जरूरी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments