#हरदोई:- मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना है: संत रामपाल जी महाराज#
#हरदोई:- मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना है: संत रामपाल जी महाराज#
#हरदोई : संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों द्वारा जिले के गेस्ट हाउस एमपी मैरिज लॉन मे सत्संग का आयोजन हुआ इस सत्संग कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान को प्रसारित किया गया वा समाज में फैल रही कुरीतियां नशा चोरी रिश्वतखोरी जैसी तमाम घटनाओं से बचने के लिए लोगों को तत्वज्ञान सभी पवित्र धर्मों के पवित्र शास्त्र उजागर करके दिखाया गया सन्त रामपाल जी महाराज बताते हैं कि मनुष्य भविष्य में कोई अपराध न करें मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना है इस तत्वज्ञान को सुनकर हजारों लोगों ने दहेज रूपी दानव और भयानक रोगों से लाभ लिया है सत्संग के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि तत्वज्ञान को सुनकर समाज बदल रहा है बातचीत के दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर भगत रामनारायण दास बताते हैं की प्रतिमाह हज़ारो लोग संत जी से नाम उपदेश ले रहे हैं इस मौके पर भगत शिवम दास रामनारायण दास सुबोध दास सुशील दास सहित पूरे जिले से आए हुए सैकड़ों अनुयाई उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments