#जालौन:- मुख्यालय उरई -श्री गणेश मराठा मित्र मंडल विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने एसपी को तिलक एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित गणेश महोत्सव पंडाल में पहुंचे एसपी रवि कुमार ने की पूजा अर्चना#
#जालौन:- मुख्यालय उरई -श्री गणेश मराठा मित्र मंडल विकास सेवा समिति ट्रस्ट ने एसपी को तिलक एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित गणेश महोत्सव पंडाल में पहुंचे एसपी रवि कुमार ने की पूजा अर्चना#
#उरई : जालौन - श्री गणेश मराठा मित्र मंडल विकास सेवा समिति ट्रस्ट उरई जिला जालौन गणेश महोत्सव में पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन रवि कुमार पधारे हुए थे उनका सम्मान संस्थापक अध्यक्ष संभाजीराव तांबे टीका लगाकर टोपी पहना कर और गले में साफा पहनाकर गणपति का सम्मान स्वागत किया और राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और उनके साथ डॉक्टर साहब भी गणेश महोत्सव में पधारे थे सहपरिवार उनका भी हार्दिक अभिनंदन किया। इस मौके पर समिति के प्रमुख लोगों मे संदीप संभा, श्रीकांत गलाई वाले, नीलेश, प्रकाश गलाई सहित आदि मौजूद रहे#
जिला संवाददाता गोविंद दाऊ : जनपद जालौन : मुख्यालय उरई ( उ०प्र०) खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments