#हरदोई:- पिहानी- पिहानी पब्लिक स्कूल में दीपावली के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
#हरदोई:- पिहानी- पिहानी पब्लिक स्कूल में दीपावली के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
#हरदोई : पिहानी- पिहानी पब्लिक स्कूल में दीपावली के पावन पर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य स्कूल परिवार ने शुभकामनाएं दीं। हिन्दी में दिव्यांश सिंह तथा अंग्रेजी में मिस नेहा ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रंगोली, बिना बारुद के आतिशबाजी, ड्राइंग, दीप-सजावट, डांडिया एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। रंगोली में मानवी सिंह प्रथम, शताक्षी सिंह द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय,दीप सजावट में अभिनव रस्तोगी प्रथम, फैज़ल द्वितीय, और लव दीक्षित तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में रुखसार प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, आयत तृतीय आतिशबाजी निर्माण में नियति प्रथम, निर्भय द्वितीय एवं प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे#
#कार्यक्रम का संचालन अचल ने किया#
#इस अवसर पर प्रबन्धक अवधेश रस्तोगी, डायरेक्टर कृष्णा रस्तोगी, एमडी डॉक्टर आशुतोष रस्तोगी, समाजसेवी नवनीत बाजपेई समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे। प्रिंसिपल अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments