#हरदोई:- शाहाबाद- मानव सेवा के लिए वरदान साबित हो रही जय भोले सेवा समिति/ डॉ0राम मोहन#
#हरदोई:- शाहाबाद- मानव सेवा के लिए वरदान साबित हो रही जय भोले सेवा समिति/ डॉ0राम मोहन#
#हरदोई: शाहाबाद- के प्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।संस्था द्वारा हर माह कानपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल के द्वारा जांच करवा कर निशुल्क मोतिया बिंदु का आपरेशन करवाया जाता है।नेत्र शिविर का उदघाटन संकरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर राम मोहन ने कहा कि जय भोले सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करना बहुत पुण्य का काम है।मानव सेवा में किसी के नेत्र को रोशनी देने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है।उन्होंने शंकरा आई हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम की भी सराहना की। समिति के जिला सचिव नीतू सिंह ने कहा कि नेत्र शिविर बहुत पुण्य का काम है।जय भोले सेवा समिति के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।नेत्र शिविर में 253 आंख के मरीजों का परीक्षण किया गया।जिसमे 110 मरीज मोतिया बिंदु के अपरेशन के पात्र पाए गए इन एक सौ दस मरीजों को बस द्वारा निशुल्क कानपुर शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाकर इनका निशुल्क अपरेशन किया जाएगा।और वापस घर तक भेजा जाएगा।कानपुर शंकरा आई हॉस्पिटल से डा अभिनीत संदीप अरुण सुधीर आशीष सहित पूरी टीम मौजूद रही।संस्था के वीरेंद्र जीने जी ने कहा कि आप सभी ने सहयोग दिया तो हर बीमारी का मुक्त होगा इलाज इस मौके पर तनु गौतम लालाराम दीक्षित फूल मियां साकिब खान जुल्फिकार मयंक राजपूत राम सिंह राठौर मयंक राजपूत शिवपूजन राठौर राम जी वर्मा मदन सिंह राठौर रेनू वर्मा रामू राठौर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे#

No comments