#हरदोई:- जनपद के 116 राजस्व गांव ठोस तरल अपविष्ट प्रबन्धन हेतु चयनित#
#हरदोई:- जनपद के 116 राजस्व गांव ठोस तरल अपविष्ट प्रबन्धन हेतु चयनित#
#हरदोई: मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, फेज- 2 के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के चयनित 116 राजस्व ग्रामों को ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम स्वच्छता प्लान के अनुसार कार्य कराया जाए। गोबरधन 2020 'वेस्ट टू वेल्थ' के अंतर्गत वृहत गोवंश आश्रय स्थल के चयनोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाए। समिति ने खण्ड प्रेरक मुकेश कुमार शुक्ला की सेवा समाप्ति को अपनी मंजूरी दी।समिति ने चयनित प्रतिभागियों द्वारा जनपद बुलंदशहर की ग्राम पंचायत शहजादपुर कनैनी में विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रदर्शन केंद्र की विजिट को मंजूरी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना व समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे#
No comments