Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- 25 बीघा मक्के की पराली जलकर हुई खाक#

#हरदोई:- बेनीगंज- 25 बीघा मक्के की पराली जलकर हुई खाक#

#हरदोई: बेनीगंज- कोतवाली क्षेत्र के बक्सापुर निवासी दयाराम रैदास पुत्र माखन लाल ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते शनिवार की शाम गांव के रामासरे व राजेश पुत्र गण फौजी कहार द्वारा लगभग 25 बीघा मक्के की कटी खेत किनारे निजी उपयोग हेतु ढेर लगी पराली में उपरोक्त उपद्रियों ने शराब के अघोष में आकर आग लगा दी। जिससे सूखी पराली जलकर खाक हो गई। पीड़ित रामदयाल के अनुसार जब इस बात का उलाहना मेरी पत्नी लौंगश्री ने दिया तो उक्त लोगों ने आमादा फौजदारी हो गाली गलौज कर लात घूसों से मारा पीटा मेरी टार्च भी लेकर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात कर उचित कार्यवाही की जाएगी#

 

No comments