Breaking News

#उरई: जालौन- कस्बा आटा के दलित समाज के लोगों सौपा प्रशासन को ज्ञापन, आटा कस्बे के 35 दलितों को मकान खाली करने का जारी किया नोटिस#


#उरई: जालौन- कस्बा आटा के दलित समाज के लोगों सौपा प्रशासन को ज्ञापन, आटा कस्बे के 35 दलितों को मकान खाली करने का जारी किया नोटिस#

#उरई: जालौन- आज शनिवार को कस्बा आटा के रहने वाले दलित समाज दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट करते हुए 35 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है जबकि उक्त परिवार लगभग 35 वर्षों से उसी जगह पर मकान बना कर निवास कर रहा है। पीड़ित दलित लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दलित समाज की समस्या को देखते हुए मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी पहुंचे जिन्होंने ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आटा कस्बे के रहने वाले भूपसिंह, देवनारायण, प्रीतम सिंह, देवेन्द्र, मोहनलाल, लालाराम, ललता, रजनी, प्रीती देवी, राधा, वंदना सहित दर्जनों दलित समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट करते हुए बताया कि हम सभी दलित परिवार के लोग कालपी तहसील के ग्राम आटा में लगभग 35 वर्षों से निवास कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि 23 नवम्बर को 49 (ख) के तहत नोटिस दिया गया कि जमीन जलमग्न एवं युवक दल की जमीन है जिसको एक सप्ताह के अंदर खाली करने की सूचना प्रशासन दी गयी नहीं तो कार्यवाही की जायेगी।उक्त ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग काफी समय से निवास कर रहे है तथा सरकार द्वारा सारी सुविधाएं भी हम लोगों उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बाद भी मकान की जमीन को खाली करने का प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है। दलित परिवार के लोगों का कहना कि हम लोगों को बेदखल करने पहले आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट... 

No comments