#फर्रुखाबाद:- खेत की रखवाली करते दम्पति पर अनियंत्रित कार चढ़ी दोनों की मौत#
#फर्रुखाबाद:- खेत की रखवाली करते दम्पति पर अनियंत्रित कार चढ़ी दोनों की मौत#
#फर्रुखाबाद: खेत में खड़ी गेंहू की फसल की रखवाली करनें गये वृद्ध दम्पत्ति झोपड़ी में सो रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गयी। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि उसके पति को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया।
#थाना क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी अमैयापुर निवासी 60 वर्षीय सुरेश पुत्र प्यारेलाल उसकी पत्नी 55 वर्षीय मुन्नी देवी गेंहू की फसल की रखवाली के लिये खेत पर पड़ी झोपड़ी में बैठे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार आकर झोपड़ी में ही घुस गयी। जिससे उसमे सो रहीं मुन्नी देवीकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सुरेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों नें कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल आदि फोर्स के साथ आ गये। घायल सुरेश को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ रविवार को सुरेश ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया है कि कार ने दम्पति को टक्कर मार दी कार और चालक को पकड़ लिया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments