#हरदोई:- शाहाबाद- युवक के पास चाकू बरामद पुलिस ने भेजा जेल#
#हरदोई:- शाहाबाद- युवक के पास चाकू बरामद पुलिस ने भेजा जेल#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली शाहाबाद के सरदार गंज चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा#
#जनकारी के अनुसार कोतवाली शाहाबाद के सरदार गंज चौकी प्रभारी राम लखन अवस्थी हमराही सिपाहियों के साथ हरदोई रोड पर गस्त पर थे। महुआटोला चुंगी से आगे सुलेमानी मोड़ पर संदिग्ध युवक को रोका।शक होने पर जामा तलाशी में युवक के पास चाकू बरामद हुआ।युवक ने पूछताछ में अपना नाम महेंद्र राठौर उर्फ सोनू पुत्र रामचंद्र निवासी चौक कोतवाली शाहाबाद बताया।चौकी इंचार्ज राम लखन अवस्थी ने युवक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा#

No comments