#हरदोई:- आईओए के चुनाव में मतदान करेंगी जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम#
#हरदोई:- आईओए के चुनाव में मतदान करेंगी जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम#
#हरदोई: अगले माह 10 दिसंबर को भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी पूनम तिवारी भी मतदान करेंगी, जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि आईओए के होने वाले चुनाव में पीवी सिन्धू, गगन नारंग और साक्षी मलिक के साथ-साथ जिले की बेटी भी मतदान करेगी। चुनाव की स्थिति सोमवार को स्पष्ट हो गई, सोमवार को मतदान की सूची जारी हुई, जिसमें 77 सदस्यों में 39 महिलाएं और 38 पुरुष हैं, मतदान अधिकारी उमेश सिन्हा ने सोमवार को 77 सदस्य निर्वाचक मंडल की सूची जारी की, जिसमें 33 राष्ट्रीय खेल संघों के 66 सदस्य शामिल हैं, इन सभी ने एक पुरुष और एक महिला को नामित किया है, इसके अलावा एसएमओ के 8, एथलीट आयोग के दो को नामित किया गया है, भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी भी शामिल हैं, 10 दिसंबर को होने वाले आईओए के चुनाव में जिले के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी के साथ- साथ ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, गगन नारंग, साक्षी मलिक सहित कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी चुनाव का हिस्सा होंगे#

No comments